Wednesday, February 26, 2014

स्मोकिंग के मामले में भारतीय महिलाएं दूसरे नंबर पर

यह बेहद अच्छी बात है कि महिलाएं तरक्की करें, लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे की मानें तो भारतीय महिलाओं ने जिस क्षेत्र में विकास किया है उसे शायद ही कोई सराहे। जी हां, एक शोध के अनुसार भारतीय महिलाएं स्मोकिंग के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो स्मोकिंग करने वाली महिलाओं की संख्या में पिछले तीन दशकों में 200 फीसदी से भी ज्यादा इजÞाफा हुआ है। 1980 में भारत में जहां 53 लाख महिलाएं स्मोकिंग करती थी(चाहे वह किसी भी रूप में हो)वहीं 2012 में यह संख्या 1.21 करोड़ हो चुकी है। गौरतलब है कि आज लगभग 11 करोड़Þ व्यक्ति स्मोकिंग के एडिक्ट हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment