Monday, June 11, 2018

PICS : इन 9 तस्वीरों में देखिये कैसे भावुक हो जाते हैं दुनिया की सबसे ताकतवर फौज के सिपाही


अमेरिकी सेना को यूं तो दुनिया की सबसे खतरनाक और सबसे ज्यादा ताकतवर फ़ौज का दर्जा प्राप्त है। लेकिन यह भी सच है कि कोई व्यक्ति किसी भी सेना में होने से पहले एक इंसान है और इंसान का इमोशनल होना प्राकृतिक है। भले ही कड़ी ट्रेनिंग के बाद फौजियों का दिल और दिमाग मजबूत हो जाता हो लेकिन कई बार ऐसी भी परस्थितियां आ जाती हैं जब इन जांबाज सैनिकों की आंखें भी नम हो जाती हैं। आइये आज आपको रुबरु करा रहे हैं अमेरिकी सैनिकों कि कुछ ऐसी ही तस्वीरों से जिन्हें देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे:-

गमगीन मंजर


युद्ध कोई भी हो किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं होता। जब अपनी आंखों से कोई सैकड़ों साथियों को शहीद होते हुए देखे तो भला मन क्यों न दुखी हो।

दुखद यादें


युद्ध के मैदान में अपनों से  बिछड़ने का गम एक फौजी को भी भावुक कर देता है।

कभी घर की याद


घर के ऐश और आराम को त्यागकर कड़ी ट्रेनिंग को चुनना कोई आसन बात नहीं है। कभी घर की याद और मुश्किल ट्रेनिंग भी नए फौजियों को रुला देती हैं।

उदास शामें


संघर्ष के दौरान शान्ति कायम करना, कड़ी धूप में मीलों तक गश्त लगाना, कई बार खाना-पीना भी मुश्किल। नतीजन दिन ढलने तक कुछ इस तरह उदास हो जाते हैं सैनिक।

रुला देती है मुश्किल तैनाती


इतनी बुरी जगह मुझे तैनात कर दिया, उस पर मेरे दोस्त को भी मेरे साथ नहीं भेज रहे? मैं वहां बिलकुल नहीं जाना चाहता। शायद ऐसा सोचकर यह जवान जोर से रो पड़ा होगा।

तुम बहुत बहादुर हो


यूं ही नहीं तुम्हारा नाम याद रखेगी दुनिया। उठकर गिरे, गिरकर उठे, हर चुनौती से तुम डटकर लड़े, तभी तो मिली है जीत तुमको।

तुम्हें सलाम


तुम्हारे प्रदर्शन को इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। तुम्हें हमारा सलाम !

हम तुम्हें मिस करेंगे


तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। हम तुम्हारा बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे। तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगी।

हमें फख्र है तुम पर


सब कुछ न्यौछावर करना पड़ता है। देश पर मर मिटना पड़ता है। तभी तो फख्र करती है दुनिया तुम पर। तुम्हें सलाम !

No comments:

Post a Comment