Monday, June 11, 2018

PICS : योग से लेकर खतरनाक ट्रेनिंग तक CISF की हर हलचल, देखें 9 तस्वीरें

सेना के जवान न सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं बल्कि देश के भीतर भी हर परिस्थिति से लड़ने और हर मुश्किल घड़ी में अपने देशवासियों का साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं। आइये तस्वीरों में देखते हैं CISF की कुछ खास गतिविधियां :-

'मेकिंग इन कमांडो'


हर रोज गिरते हैं। रपटते हैं। घिसटते हैं लेकिन फिर से उठते हैं। तभी तो बनते हैं परफेक्ट सोल्जर्स। ट्रेनिंग के दौरान CISF की महिला कमांडो।

ताकत परखते जांबाज


आरटीसी मुंडाली, ओडिशा में ताकत, सहनशक्ति और धीरज का शानदार प्रदर्शन करते सीआईएसएफ प्रशिक्षक।

बेहतर कल के लिए


इसे पौधे नहीं बल्कि आने वाला कल कहा जाए तो ज्यादा बेहतर है। पौधारोपण करते जवान। 

स्पोर्ट्स मीट



ISP बुरंपुर में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के दौरान अपने क्रिकेट स्किल्स का प्रदर्शन करते CISF जवान।

योग से हो दिन की शुरुआत


हर दिन एक नई शुरुआत है। इसलिए लंबी सांस लेकर मन मष्तिष्क को शान्ति दें और एक बेहतरीन दिन की शुरात करें।   

लक्ष्य की ओर बढ़ते जवान


खुद में विशवास करें अपनी सीमाएं बाधाएं और जीवन के शानदार अनुभव लें और अपने लक्ष्यों को जीतें।

रूट मार्च


हर पल को जियें और आगे बढ़ें शरीर चट्टान सा मजबूत हो और हौसला मजबूत तो मुश्किलें क्या हैं। राजस्थान में रूट मार्च करते हुए आरटीसी देवली CISF के जवान।

 मेरा भारत स्वच्छ


'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत आरटीसी देवली के प्रशिक्षुओं ने सफाई का जिम्मा उठाया।
 सभी फोटो : twitter

No comments:

Post a Comment