Monday, June 11, 2018

PICS : हिमालय का गौरव हैं ये जांबाज, देखें ITBP की खास 9 तस्वीरें


परिस्थितियां कितनी भी विषम क्यों न हों, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के जवान उससे निपटने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। ITBP ने अपनी यात्रा के दौरान कई बुलंदियों को छूने में कामयाबी हासिल की और कई मील के पत्थर भी पार किए। आईटीबीपी के जवान चुनौतीपूर्ण भूमिका निर्वाह भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं। आइये तस्वीरों के जरिये देखते हैं इन जांबाजों कि कुछ खास तस्वीरें :-

परख लें ताकत


हिम्मत के साथ-साथ अगर शरीर में ताकत भी हो तो बड़े से बड़ा दुश्मन आपको देखकर मैदान छोड़ दे।

हिमालय की चोटियों को ऐसे बनाते खूबसूरत


जी हां, हिमालय की इन चोटियों पर जब विजय पताकाएं लहराती हैं तो इनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

रुके न तू थमे न तू..


व्योम छूते, दुर्गम हिमालय के शिलाओं को चीरते आगे बढ़ते ITBP के हिमवीर जवान।

निरंतर अपने पथ पर अग्रसर


निरंतर बढ़ते अपने पथ पर, हम कर्मवीर हरदम तत्पर।

हिम्मत के जांबाज प्रहरी


यकीनन जहां बर्फीले तूफ़ान हर कदम पर बाधा बनते हैं लेकिन फिर भी डटे रहते हैं अपने पथ पर ये जवान।

मेकिंग इन सोल्जर


पहाड़ से जीतना है तो उसके जैसा ही बनना पड़ता है मजबूत, विशाल और हमेशा अडिग।

सर्वदा चौकन्ना


दुश्मन को दूर से ही तबाह कर सकते हैं यह जांबाज! भला कौन जुर्रत करेगा इनके सरहदों में आने की।

 राह कैसी भी हो हिम्मत नहीं खोते..


सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते। विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment