-dimple sirohi
पुराने समय से ही आर्मी की अलग-अलग यूनिट्स में विभिन्न जानवरों को शुभंकर के रूप में रखा जाता है। शुभंकर या यूं कहें कि भाग्यशाली। ये पशु या जानवर सैन्य इकाई का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और प्राचीन समय से ही विभिन्न सैन्य इकाइयों की पहचान बने रहे हैं। पहले और दूसरे विश्वयुद्ध कि कई तस्वीरें इस बात का प्रमाण हैं कि कुत्ते, बन्दर, भालू, कछुए व खरगोश आदि जानवरों को सैन्य टुकडियां अपने साथ रखती थीं। कुछ सेनाओं में आज भी इन्हें यूनिट के लिए भाग्यशाली माना जाता है। कई देशों की सेना में आज भी एनिमल्स को शुभंकर के रूप में रखा जाता है आइये जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें :-

स्कॉटलैंड की रॉयल रेजिमेंट में एक छोटे आकार का (pony) टट्टू है। नाम है र्पोरल क्रूचान IV। उसे हर सैन्य आयोजन में रेजीमेंट के शुभंकर के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है।ख़ास बात यह है कि उसके कई प्रमोशन भी हो चुके हैं।

ब्रिटिश 'द रॉयल वेल्श' की दूसरी बटालियन का शुभंकर है एक बकरा जिसका नाम है लिलवेलिन और उसे फ़्यूसिलियर(a member of any of several British regiments) का पद प्राप्त है। बकरियां सेना में बहुत लोकप्रिय हैं।

ब्रिटिश सेना के मेर्सियन रेजिमेंट में एक मेंढा (बकरी) भी है - लांस कॉर्पोरल (a rank of non-commissioned officer) डर्बी XXX

'बॉबी' द रॉयल वार्विकशायर फ्यूसिलियर्स लांस कॉर्पोरल ।

'द आयरिश गार्ड्स' का ऑफिशियल शुभंकर, Wolfhound Domhnall of Shantamon

सर नील्स ओलाव एक किंग पेंगुइन है। वह नॉर्वे के किंग्स गार्ड के कर्नल-इन-चीफ भी है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह अपने सैनिकों का निरीक्षण कर रहा है।

ब्रिटिश आर्मी की यार्कशायर रेजीमेंट का शुभंकर बेहद छोटे दिखने वाले नेवले हैं। इन्हें बाकायदा सेना की ट्रेनिंग देकर समझदार बनाया जाता है और फिर रैंक और तनख्वाह भी दी जाती है।

लांस कॉर्पोरल पेगासस पांचवा ब्रिटिश सेना के पैराशूट रेजीमेंट का शुभंकर है। पोनी मेजर नाम के एक व्यक्ति द्वारा इसकी देखभाल की जाती है।

संयुक्त राज्य अमेरिका की सैन्य अकादमी के पश्चिम प्वाइंट में दो खच्चर शुभंकर हैं। यहां उनकी रैंक हैं - रेंजर III और स्ट्रेकर।

रॉयल ऑस्ट्रेलियाई रेजिमेंट की 5 वीं बटालियन में उनके शुभंकर के रूप में क्विंटस राम नामक बाघ को रखा गया है। इस तस्वीर में आप उसे पिंजरे में देख रहे हैं क्योंकि सैन्य परेडों के आसपास उसके रहने के लिए पिंजरे में लाया जाता है।

ऑस्ट्रेलियाई कैवलरी रेजिमेंट में एक फैली-पूंछ वाला ईगल शुभंकर है, जिसे साहस के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया में फैली हुई पूंछ वाले बाज सबसे बड़े शिकारी पक्षी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई सेना का शुभंकर सबसे कूल है। पुराने जमाने की इस तस्वीर में मिस्र में ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की 9वीं तथा 10वीं बटालियन अपने शुभंकर कंगारू के साथ नजर आ रही हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना अकादमी का शुभंकर भी एक बकरी है।
पुराने समय से ही आर्मी की अलग-अलग यूनिट्स में विभिन्न जानवरों को शुभंकर के रूप में रखा जाता है। शुभंकर या यूं कहें कि भाग्यशाली। ये पशु या जानवर सैन्य इकाई का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और प्राचीन समय से ही विभिन्न सैन्य इकाइयों की पहचान बने रहे हैं। पहले और दूसरे विश्वयुद्ध कि कई तस्वीरें इस बात का प्रमाण हैं कि कुत्ते, बन्दर, भालू, कछुए व खरगोश आदि जानवरों को सैन्य टुकडियां अपने साथ रखती थीं। कुछ सेनाओं में आज भी इन्हें यूनिट के लिए भाग्यशाली माना जाता है। कई देशों की सेना में आज भी एनिमल्स को शुभंकर के रूप में रखा जाता है आइये जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें :-
लिटिल पोनी
स्कॉटलैंड की रॉयल रेजिमेंट में एक छोटे आकार का (pony) टट्टू है। नाम है र्पोरल क्रूचान IV। उसे हर सैन्य आयोजन में रेजीमेंट के शुभंकर के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है।ख़ास बात यह है कि उसके कई प्रमोशन भी हो चुके हैं।
मिस्टर लिलवेलिन
ब्रिटिश 'द रॉयल वेल्श' की दूसरी बटालियन का शुभंकर है एक बकरा जिसका नाम है लिलवेलिन और उसे फ़्यूसिलियर(a member of any of several British regiments) का पद प्राप्त है। बकरियां सेना में बहुत लोकप्रिय हैं।
लांस कॉर्पोरल डर्बी XXX
ब्रिटिश सेना के मेर्सियन रेजिमेंट में एक मेंढा (बकरी) भी है - लांस कॉर्पोरल (a rank of non-commissioned officer) डर्बी XXX
लांस कॉर्पोरल बॉबी
'बॉबी' द रॉयल वार्विकशायर फ्यूसिलियर्स लांस कॉर्पोरल ।
'द आयरिश गार्ड्स'
'द आयरिश गार्ड्स' का ऑफिशियल शुभंकर, Wolfhound Domhnall of Shantamon
सर नील्स ओलाव
सर नील्स ओलाव एक किंग पेंगुइन है। वह नॉर्वे के किंग्स गार्ड के कर्नल-इन-चीफ भी है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह अपने सैनिकों का निरीक्षण कर रहा है।
समझदार नेवले
ब्रिटिश आर्मी की यार्कशायर रेजीमेंट का शुभंकर बेहद छोटे दिखने वाले नेवले हैं। इन्हें बाकायदा सेना की ट्रेनिंग देकर समझदार बनाया जाता है और फिर रैंक और तनख्वाह भी दी जाती है।
Lance Corporal Pegasus V
लांस कॉर्पोरल पेगासस पांचवा ब्रिटिश सेना के पैराशूट रेजीमेंट का शुभंकर है। पोनी मेजर नाम के एक व्यक्ति द्वारा इसकी देखभाल की जाती है।
रेंजर USA
संयुक्त राज्य अमेरिका की सैन्य अकादमी के पश्चिम प्वाइंट में दो खच्चर शुभंकर हैं। यहां उनकी रैंक हैं - रेंजर III और स्ट्रेकर।
Quintus Rama The Tiger
रॉयल ऑस्ट्रेलियाई रेजिमेंट की 5 वीं बटालियन में उनके शुभंकर के रूप में क्विंटस राम नामक बाघ को रखा गया है। इस तस्वीर में आप उसे पिंजरे में देख रहे हैं क्योंकि सैन्य परेडों के आसपास उसके रहने के लिए पिंजरे में लाया जाता है।
साहसी शिकारी
ऑस्ट्रेलियाई कैवलरी रेजिमेंट में एक फैली-पूंछ वाला ईगल शुभंकर है, जिसे साहस के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया में फैली हुई पूंछ वाले बाज सबसे बड़े शिकारी पक्षी हैं।
शुभंकर कंगारू
ऑस्ट्रेलियाई सेना का शुभंकर सबसे कूल है। पुराने जमाने की इस तस्वीर में मिस्र में ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की 9वीं तथा 10वीं बटालियन अपने शुभंकर कंगारू के साथ नजर आ रही हैं।
शुभंकर एक बकरी
संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना अकादमी का शुभंकर भी एक बकरी है।
No comments:
Post a Comment