Tuesday, February 27, 2018

Pics : ‘मेकिंग इन सोल्जर’ 13 खास तस्वीरें, देखिये कैसे होती है जवानों की ट्रेनिंग

सेना में शामिल होते ही व्यक्ति एक जवान के रूप में अपनी एक नई जिन्दगी शुरू कर देता है। उसका हर दिन एक नया दिन होता है। उसे हर उस चुनौती से गुजरना होता है, जो उसे मजबूत बना सके। इसके लिए भले ही उसे कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े। कहा जाता है कि जवान अपनी ट्रेनिंग के दौरान जितनी कठिन चुनौतियों से गुजरता है, युद्ध में उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। आइये आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से रूबरू करा रहे हैं ट्रेनिंग के दौरान जवानों की दिनचर्या से -

मजबूत इरादे


मैं एक सोल्जर हूं, 'जहां मुझे कहा जाए, वहां लड़ता हूं और जहां लड़ता हूं वहां जीतता हूं।'

एक-दूसरे के साथी


देखो! हमें मुश्किल परिस्थितियों में  एक दूसरे के लिए खड़ा रहना होगा। यदि तुम्हे कुछ हुआ तो मैं तुम्हें इस तरह सुरक्षा दूंगा।

बस एक निशाना : दुश्मन


बर्फीले इलाकों में दुश्मन के अलावा फिसलन भरे मैदान भी बड़ी चुनौती होते हैं। एक बार फिसले तो....निशाना चूका ! इसलिए दोनों की प्रैक्टिस जरूरी है जनाब !  

प्रेक्टिस से ही तो आता है परफेक्शन


अधिकतम ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात रहने की ट्रेनिंग लेते ITBP के जवान ।

हिमालय के प्रहरी


अनुशासन, अनुसरण और अनुकूलता यह सब  ही तो सिखाती है फ़ौज की ट्रेनिंग । 

राष्ट्र के लिए


सुबह से शाम तक, हम कड़ी मेहनत करते हैं ... क्योंकि हमने अपने राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा की शपथ ली है।

चैलेंज से चेंज तक

'यदि यह तुम्हें चैलेंज नहीं करता तो यह तुम्हें चेंज नहीं कर सकता।' इसलिए  तो हम किसी चुनौती से नहीं डरते। 

फौलादी हैं हम


Harder- Better- Faster-Stronger :  ये सब ही तो है एक फौजी की पहचान। 

अचूक निशाना


'ज्ञान सीखने से बढ़ता है और स्किल प्रैक्टिस से निखरती है।' खुले मैदान में दुश्मन को मार गिराने का प्रशिक्षण लेते CISF  के जवान। 

दृढ़ता हमारी पहचान


शौर्य हमारी शान है दृढ़ता है पहचान, भारत माता के लिए हो जाते कुर्बान। युद्ध के गुर सीखते CISF के जवान।

यूं ही नहीं हमारा नाम याद रखती है दुनिया


Run-Climb-Swing and Jump: 'खुद को चैलेन्ज करो और खुद को खोजो।' अपनी ट्रेनिग के दौरान CISF कमांडो।

संघर्ष से शक्ति


निरंतर प्रयास और संघर्ष के माध्यम से आता है शक्ति और विकास।

सुरक्षा जानो- आग पर काबू पाओ


सतर्क रहिये! सुरक्षा दुश्मन के खिलाफ हो या फिर सुरक्षा आग के खिलाफ हो मकसद दोनों का एक ही होता है।

No comments:

Post a Comment