आपने विंटेज कार रैली के दौरान पुरानी से पुरानी कारों को देखा होगा। लेकिन हवाना ऐसा अकेला शहर है जहां आप शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक 1940 या 50 के दशक की पुरानी अमेरिकी कारों में सफर कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी जरूर होगी मगर क्यूबा की राजधानी हवाना में विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए वहां के टैक्सी ड्राइवर अमेरिकी कार, अमेरिकी कार की आवाज लगाते नजर
आएंगे।हवाना का आकर्षण हैं ये कारें
दरअसल इतने पुरानी अमेरिकी कारों की सैर क्यूबा के सबसे ज्यादा लोकप्रिय आकर्षणों में गिनी जाती है। क्यूबा के स्थानीय लोग इन कारों को आहलमैनद्रोहनेह्स कहकर पुकारते हैं, जिसका अर्थ अंडाकार अखरोट होता है। अब यह नाम इन्हें क्यों दिया गया यह भी हम आपको जरूर बताएंगे। इन कारों के गोलाकार होने के कारण इन्हें यह नाम दिया गया। उस समय अधिकतर कारें समुद्री जहाजों की तरह धीरे धीरे सड़क से गुजरा करती थीं। आपको ए कारें भले ही पुरानी लगें, मगर दुनिया भर में इन कारों के पशंसकों की भरमार है।
बची थी सिर्फ यही कारें
ए कारें क्यूबा में क्यों हैं, यह जानना भी जरूरी है। दरअसल फिदेल कास्त्रो के सत्ता में आने के बाद क्यूबा को सारी दुनिया से अलग कर दिया था। बाहर से वाहनों का आयात बंद हो गया था। ऐसे में पुरानी कारों का इस्तेमाल क्यूबा के निवासियों के लिए जरूरी हो गया था। क्यूबा में उस वक्त समय जैसे 1960 में ही ठहर गया था।
No comments:
Post a Comment