यकीनन आर्मी जवान मुश्किल नौकरी के चलते अपने परिवार और बच्चों को बहुत ही कम समय दे पाते हैं। यदि वे छुट्टियों में अपने घर लौटते हैं तो उनके नन्हें बच्चों की सैंकड़ों फरमाइशें उन्हें पूरी करनी ही होती हैं। और अगर वे एक बेटी के पिता हैं तो उनकी अलग से शाही फरमाइशें उन्हें पूरी करनी होती हैं। इंडियन आर्मी डैड भले ही अपनी नन्ही बेटी को एक स्पेशल पिकनिक पर न ले जाते हों, लेकिन अमेरिका में यह काफी चलन में है कि मिलिट्री-डैड अपनी छुट्टियों के दौरान अपनी बेटी को एक स्पेशल टी-पार्टी पर ले जाते हैं जो उनकी बेटी के लिए किसी 'परियों की कहानी' के होने जैसा एहसास करता है और उन्हें उनके पिता के स्पेशल होने का एहसास कराता है। आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जिनमें 'डैड एंड डॉटर' की स्पेशल बॉन्डिंग साफ़ दिखाई पड़ती है :-

यह हैं अमेरिकन मरीन कोर के ड्रिल इंस्ट्रक्टर केवेन पोर्टर। नए भर्ती होने वाले मरीनर्स उनके नाम से खौफ खाते हैं। मगर घर पर वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। यकीनन मुश्किल जॉब के दौरान वे अपनी बेटी को बहुत कम वक्त दे पाते हैं। लेकिन केवेन ने अप्रैल 2017 की छुट्टियों में अपनी बेटी के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया और उसे एक आउटडोर टी-पार्टी पर ले गए। यही नहीं, केवेन ने एश्ले के साथ खास फोटोशूट भी कराया और वो भी एक ड्रिल इंस्ट्रक्टर के वर्दी में। 4 साल की एश्ले के लिए यह शायद कभी न भूलने वाला दिन बन गया।

पिता का बेटियों से खास लगाव होता है और अगर वे आर्मी में हैं तो जाहिर है कि महीनों लंबी तैनाती के दौरान अपनी बेटियों को जरूर मिस करते हैं। लेकिन वे अपनी छुट्टियों का एक दिन अपनी बेटी के नाम करना कभी नहीं भूलते, क्योंकि यही तो उनकी बेटी को एहसास करता है कि कितने स्पेशल है उनके डैड।

डैड के साथ डिज्नीलैंड कौन बच्चा नहीं जाना चाहता और आपकी बेटी को ये मौका मिले तो वह भला उसे कैश क्यों नहीं करना चाहेगी? इस तस्वीर में भी पिता और बेटी की कुछ ऐसी ही बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।

कैसा रहे ? जब आप इन छुट्टियों में अपनी क्यूट सी बेटी को एक स्पेशल ड्राइव पर ले जाएं। उसके लिए शानदार ड्रेस खरीदें, उसके लिए कार का दरवाजा खोलें उसे कहानियां सुनाते हुए एक लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं और उसे एहसास कराएं कि आप उसके लिए कितने स्पेशल हैं।

तीन साल से भी कम उम्र की एली को शायद यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके डैड अमेरिकन मरीन हैं और देश के लिए लड़ते हैं। लेकिन इस अमेरिकन मरीन के लिए उनकी नन्हीं बेटी कितनी खास है यह वह अच्छी तरह जानते हैं। तभी तो उन्होंने उसके लिए प्लान किया यह खास सरप्राइज।

अपनी नन्हीं बेटी के साथ एक खूबसूरत जगह पर एक स्पेशल टी-पार्टी एन्जॉय करता हुआ 'अमेरिकन मरीन सोल्जर'।य्य्य्यय्य

अपनी बेटी को प्यार जताने उसे स्पेशल होने का एहसास कराने का इससे शानदार तरीका नहीं हो सकता। और वह भी जब आप उसके साथ सेना की वर्दी में हों।

अमेरिका में इस खास पार्टी का चलन काफी लोकप्रिय हो रहा है। नतीजतन अब सेना के जवान ही नहीं बल्कि 'अमेरिकन पुलिस- डैड' भी इसी तरह अपनी बेटी के लिए एक खास दिन को यादगार बना देना चाहते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक नन्ही बच्ची अपने पिता के साथ चाय और क्रीम बिस्कुट एन्जॉय करते हुए। वैसे बेटियों के सम्मान में उन्हें एक खास दिन देना काफी रोचक है। साथ ही अपनी बेटी को इस बात का एहसास करने का यह काफी आकर्षक तरीका भी है कि उसके पिता उसके लिए कितने खास हैं। तो आप कब ले जा रहे है अपनी लाडली को एक स्पेशल आउटिंग पर।
फोटो साभार : गूगल
शेयरिंग द 'सॉफ्ट साइड'
यह हैं अमेरिकन मरीन कोर के ड्रिल इंस्ट्रक्टर केवेन पोर्टर। नए भर्ती होने वाले मरीनर्स उनके नाम से खौफ खाते हैं। मगर घर पर वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। यकीनन मुश्किल जॉब के दौरान वे अपनी बेटी को बहुत कम वक्त दे पाते हैं। लेकिन केवेन ने अप्रैल 2017 की छुट्टियों में अपनी बेटी के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया और उसे एक आउटडोर टी-पार्टी पर ले गए। यही नहीं, केवेन ने एश्ले के साथ खास फोटोशूट भी कराया और वो भी एक ड्रिल इंस्ट्रक्टर के वर्दी में। 4 साल की एश्ले के लिए यह शायद कभी न भूलने वाला दिन बन गया।
दुनिया के सबसे प्यारे 'डैड'
पिता का बेटियों से खास लगाव होता है और अगर वे आर्मी में हैं तो जाहिर है कि महीनों लंबी तैनाती के दौरान अपनी बेटियों को जरूर मिस करते हैं। लेकिन वे अपनी छुट्टियों का एक दिन अपनी बेटी के नाम करना कभी नहीं भूलते, क्योंकि यही तो उनकी बेटी को एहसास करता है कि कितने स्पेशल है उनके डैड।
'स्पेशल आउटडोर पिकनिक'
डैड के साथ डिज्नीलैंड कौन बच्चा नहीं जाना चाहता और आपकी बेटी को ये मौका मिले तो वह भला उसे कैश क्यों नहीं करना चाहेगी? इस तस्वीर में भी पिता और बेटी की कुछ ऐसी ही बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।
'लॉन्ग ड्राइव पर
कैसा रहे ? जब आप इन छुट्टियों में अपनी क्यूट सी बेटी को एक स्पेशल ड्राइव पर ले जाएं। उसके लिए शानदार ड्रेस खरीदें, उसके लिए कार का दरवाजा खोलें उसे कहानियां सुनाते हुए एक लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं और उसे एहसास कराएं कि आप उसके लिए कितने स्पेशल हैं।
प्यारी 'गुड़िया' के लिए
तीन साल से भी कम उम्र की एली को शायद यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके डैड अमेरिकन मरीन हैं और देश के लिए लड़ते हैं। लेकिन इस अमेरिकन मरीन के लिए उनकी नन्हीं बेटी कितनी खास है यह वह अच्छी तरह जानते हैं। तभी तो उन्होंने उसके लिए प्लान किया यह खास सरप्राइज।
'स्पेशल' होने का एहसास
अपनी नन्हीं बेटी के साथ एक खूबसूरत जगह पर एक स्पेशल टी-पार्टी एन्जॉय करता हुआ 'अमेरिकन मरीन सोल्जर'।य्य्य्यय्य
Showing The 'Love'
अपनी बेटी को प्यार जताने उसे स्पेशल होने का एहसास कराने का इससे शानदार तरीका नहीं हो सकता। और वह भी जब आप उसके साथ सेना की वर्दी में हों।
बेटियों के 'सम्मान' में
अमेरिका में इस खास पार्टी का चलन काफी लोकप्रिय हो रहा है। नतीजतन अब सेना के जवान ही नहीं बल्कि 'अमेरिकन पुलिस- डैड' भी इसी तरह अपनी बेटी के लिए एक खास दिन को यादगार बना देना चाहते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक नन्ही बच्ची अपने पिता के साथ चाय और क्रीम बिस्कुट एन्जॉय करते हुए। वैसे बेटियों के सम्मान में उन्हें एक खास दिन देना काफी रोचक है। साथ ही अपनी बेटी को इस बात का एहसास करने का यह काफी आकर्षक तरीका भी है कि उसके पिता उसके लिए कितने खास हैं। तो आप कब ले जा रहे है अपनी लाडली को एक स्पेशल आउटिंग पर।
फोटो साभार : गूगल