38 बैरेक्स 'द फिलिंग स्टेशन' (नई दिल्ली)
रेस्टोरेंट की दीवारों को राइफल, आर्मी मैडल, पुरानी दीवार घड़ी आदि से सजाया गया है। लाइट के लिए रेट्रो बल्ब लगाए गए हैं। कैफे का फर्नीचर खाकी और कत्थई है, जो वुडन और आयरन से बना हुआ है। कैफे की दीवारे, फर्श और सीलिंग पर खाकी, सफ़ेद, आसमानी, ऑलिव और ब्राउन कलर्स का इस्तेमाल किए गए हैं।
बहरहाल, इस तरह के रेस्टोरेंट्स में डिनर और आर्मी थीम्स का कॉकटेल अपने आप में अनोखा और मनमोहक है। सेना के साजो-सामान के बीच डिनर करना ये हमें सेना के प्रति सम्मान की सीख भी देता है।
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, ख़ुशी की कविता या कुछ और?“ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteतसवीरें तो दिख रही हैं लेकिन टेक्स्ट वाइट बैकग्राउंड के चलते नहीं दिख रहा. कृपया इसे ठीक कर लें क्योंकि पढ़ा नहीं जा रहा.
ReplyDelete